पटना 28अक्टूबर 2024

को बिहार विद्यापीठ देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय के बीएड एवं डीएल एड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं द्वारा दीपावली त्यौहार की आगत स्वागत में सामाजिक, सांस्कृतिक विविध विषयों पर रंगोली बनाई गई।
रंगोली प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष विजय प्रकाश भा प्र से ( सेनि) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए विजय प्रकाश ने सभी प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता को प्रशंसित एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रंगोली द्वारा वृहत पैमाने पर समाज की समस्याओं को हम दर्शा सकते हैं। उन्होंने रंगोली बनाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रंगोली मानवीय अनुभूतियों एवं संवेदनाओं की कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। यह जहां कल्पना शक्ति को सशक्त करती है वहीं मन में एक सकारात्मक सोच को जन्म देती है। प्रशिक्षुओं के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

रंगोली मेंकिंग कार्यक्रम के लिए विभिन्न थीम यथा- नारी सशक्तिकरण, बिहार की संस्कृति, भारतीय संस्कृति और शिक्षा तथा वसुधैव कुटुंबकम् का निर्धारण किया गया था। प्रशिक्षुओं ने इन थीमों पर रंगोली का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

रंगोली प्रदर्शनी का निरीक्षण बिहार विद्यापीठ सचिव, डॉ राणा अवधेश भा प्र से (सेनि), वित्त मंत्री विवेक रंजन,निदेशक शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय डॉ मृदुला प्रकाश, निदेशक शोध डॉ योगेन्द्र लाल दास, निदेशक सम्पदा एवं प्रशासन श्यामानंद चौधरी, निदेशक, कौशल विकास डॉ नीरज सिन्हा, सहायक मंत्री सह संग्रहालयाध्यक्ष उर्मिला कुमारी, प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा, सहायक सचिव अवधेश के नारायण ने किया।सभी शिक्षकगण एवं प्रशिक्षुगण मौजूद थे।कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रोफेसर रिंपल कुमारी ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed