पटना 04 नवम्बर 2024
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र बेलागंज का सघन दौरा किया। आज बेलागंज प्रखंड कार्यालय और जदयू के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ ही उन्होंने चाकंद और चन्दौती प्रखंड का दौरा किया और बेलागंज बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर व्यवसायियों से आगे आने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ कंचन गुप्ता, धनजी प्रसाद, अरविन्द निराला सिन्दुरिया, मुकेश जैन, गणेश कानू, परशुराम ततवा, गौरीशंकर कनौजिया, पुष्पेन्दु पुष्प, राहुल खंडेलवाल, प्रदीप गुप्ता, राजेश गुप्ता, बिनोद गुप्ता, दीपू गुप्ता, उमेश गुप्ता, तनोज कानू, गौतम हलवाई, बिरेन्द्र प्रसाद, शंकर गुप्ता, राजकुमार राजू, राजनंदन साह, सुरेश साह, सुरेन्द्र साह, प्रमोद अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, प्रो. संत कुमार, क्रांति कुमार, सुजीत पाठक, सुमित बाबा, संजीत बबलू, नीरज वर्मा, लालबाबू हलवाई, शशि पटेल,रेणुका कुशवाहा, शोभा देवी, सन्नी कुशवाहा,गौरी यादव, सुमन लता, कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बेलागंज की जनता इस बार बदलाव चाहती है। इस बार यहाँ 33 वर्षों का इतिहास बदलेगा। इस उपचुनाव ने हमें ये साबित करने का मौका दिया है कि लोकतंत्र का भविष्य जाति के समीकरण से नहीं, बल्कि जनता की सच्ची सेवा से तय होगा। हमारा मकसद केवल इस चुनाव को जीतने का नहीं, बल्कि लोकतंत्र विरोधियों के हर मंसूबे को चकनाचूर करने का भी होना चाहिए।
श्री सर्राफ ने आगे कहा कि काम का कोई विकल्प नहीं। भ्रम, झूठ और अफवाह का बाजार ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता। हमारे नेता, नीति और नीयत का कोई मुकाबला नहीं। जहाँ तक हमारी उम्मीदवार श्रीमती मनोरमा देवी की बात है, वो यहाँ नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ एनडीए के हर एक कार्यकर्ता की प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगी और बेलागंज की हर अपेक्षा पर खरा उतरेंगी। जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि बेलागंज में इस बार न्याय के साथ विकास का परचम लहराएगा। एनडीए को हर समाज का समर्थन मिल रहा है।
वरिष्ठ नेत्री कंचन गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने आधी आबादी के लिए जो किया वो आज तक किसी राज्य में नहीं हुआ। आज हमारी मां-बहनें अपने नाम से जानी जाती हैं और अपनी अलग पहचान रखती हैं तो ये नीतीश कुमार की देन है।