पटना 06 नवंबर 2024

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने पटना के दीघा घाट गेट नंबर 93 बांस कोठी दीघा घाट और गेट नंबर 88 पर मखदुमपुर दीघा घाट का निरीक्षण किया।

प्रशासनिक और सरकारी व्यवस्था से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह नाखुश नजर आएं और उन्होंने कहा कि प्रशासन को गंगा के घटते जलस्तर को ध्यान में रखकर सुविधाओं को और दुरुस्त करने की आवश्यकता प्रत्येक वर्ष रहती है लेकिन प्रशासन खानापूर्ति करके छोड़ देती है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि गंगा में अतिरिक्त नौका की व्यवस्था कर किसी भी दुर्घटना से बचने को पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने की ओर ध्यान देना होगा। गंगा के घटते जलस्तर को प्रशासन के लिए चुनौती मानते हुए दलदली मिट्टी में बालू की बोरियों और बालू के उचित मात्रा को डालने का भी अनुरोध प्रशासन से किया। साथ ही उचित गहराई को देखते हुए प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था जल्द पूरी करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बिहार के महापर्व छठ की शुरुआत होते ही गंगा में व्रतियों का आगमन शुरू हो जाता है। अतः प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर आवश्यक सुझाव देकर व्रतियों के लिए महापर्व पर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार वासियों को महापर्व छठ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि छठपर्व बिहार की संस्कृति का एक अनूठा यज्ञ है जिसमें डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व की शुरूआत होती है और उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ समापन होता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश विकास करें और राज्य के खुशहाली की कामना करते हैं।

घाटों के निरीक्षण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन, नीरज कुमार, विकास वर्मा, सुदय शर्मा, अमिताभ , गौरव यादव, शिवनन्दन कुमार, गुडडु पासवान,रेनु सिंह, डाॅ परवेज हसन, शुभम कुमार,पवन केशरी
सहित अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed