मुंबई 19 नवंबर 2024

एक तरफ जहां भोजपुरी फिल्मों की लागत निकालना भी मुश्किल होते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ एक भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता /निर्देशक ने अपनी फिल्म को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है । मुम्बई में पोस्ट प्रोडक्शन के टेबल पर एडिट हो रही फ़िल्म मातृदेवो भवः के निर्देशक का कहना है की उनकी फिल्म एक अलग लकीर खींचते हुए एक नया इतिहास कायम करेगी और यह पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी । फ़िल्म का कंटेंट इतना जबरदस्त है कि इसको सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता है । हमने एक वर्ल्डक्लास की फ़िल्म का निर्माण किया है और अब उसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं । शीघ्र ही फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज किये जायेंगे जिसमें दर्शकों को इस फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा हो जाएगा ।

विदित हो कि इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता मछिन्द्र चाटे हैं जो कि मराठी फिल्म इंडस्त्री में बड़ा नाम हैं । उन्होंने इस फ़िल्म को लेकर उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ साल पहले पद्मिनी कोल्हापुरी के अभिनय में एक मराठी फ़िल्म बनी थी चिमनी पाथर, उस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर हमने इस फ़िल्म का निर्माण किया है । हमें अपनी सुदृढ़ भोजपुरी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने और सांस्कृतिक पुनरूत्थान के लिए भी जमीन से जुड़ी हुई कहानियों पर फिल्में बनानी होंगी तभी दर्शक हमारी ओर आकर्षित हो पाएंगे । हमें सोशल एंटरटेनिंग फिल्में करने का भाव पैदा करना होगा, हमें टाइपकास्ट होकर काम नहीं करना होगा व फ़िल्म मेकिंग पर खर्च करना होगा । मातृ देवो भवः कुछ उसी प्रकार की कहानी है जिसपर काम करने के बाद हमें आंतरिक और आत्मिक शांति का अहसास हो रहा है । हमें इस दिशा में और भी ऐसी फिल्मों पर काम करना होगा। फ़िल्म मातृदेवो भवः को हम एक साथ वर्ल्डवाइड 16 भाषाओं में रिलीज करेंगे और यह फ़िल्म 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रचेगी।

भोजपुरी फिल्म जगत में अपने दमदार अभिनय कौशल से बेहतरीन मुक़ाम बना चुकी सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अभिनीत फिल्म मातृ देवो भवः की शूटिंग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर में की गई है , अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में हो रहा है। इस फ़िल्म में आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने चेहरे भी काम कर रहे हैं जिनमें आम्रपाली दुबे के साथ डॉक्टर महेश कुमार,अनूप अरोरा ,मनोज टाइगर, देव सिंह,बबलू खान, संजय पांडे, हीरा यादव,स्वीटी सिंह राजपूत,मछिन्द्र चाटे वहीं बाल कलाकार के रूप में आरव वर्मा, सायेशा नाटेकर और अगस्त्य के साथ एक गड्डी विशेष भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं । इनके अलावा भी कई अन्य दिग्गज कलाकार भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं जिसमें अंबेडकर नगर जिला के बहुत सारे स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी काम किया है।

देवयानी मूवीज़ के बैनर तले बन रही फ़िल्म मातृ देवो भवः की कहानी सभा वर्मा की है जिसके निर्माता निर्देशक मछिन्द्र चाटे हैं और कैमरामैन फिरोज खान है, फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा सागर शेलखे का है । वहीं फ़िल्म को खूबसूरत संगीत से सजाया है सावन मिश्रा ने , फाइट मास्टर हीरा यादव और नृत्य निर्देशन आकाश शेट्टी। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.