पटना 22 नवंबर 2024
तीन दिवसीय मंगसीर बदी नवमी 22 से 24 नवम्बर तक श्री दादीजी मंदिर बैंक रोड में पूरे धूमधाम एवं उत्साह के साथ आज से प्रारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए शक्तिधाम के मुख्यसंस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय मंगसीर बदी नवमी के पहले दिन आज महिलाओं ने दादीजी के हाथों में पूरे भक्ति भाव के साथ मेंहदी रचाई। दादीजी को मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं में होड़ लगी हुई थी।
सभी महिलाएं दादीजी को मेंहदी लगाना चाह रही थीं। इसके साथ हीं महिलाओं ने सूमधुर भज़न गाने का भी आयोजन किया। मेंहदी लगाते हुए महिलाएं गा रही थीं – “सरब सुहागन मिल मंदरिये जी मे आयो, दादीजी के हाथों मेंहदी रचाई” “मेहँदी रचि थारे हाथों में”… “सरव सुहागन मिल दादीजी के हाथों में लगायी मेहंदी” ….. “मेहंदी भरा हाथ महारा सिर पे रख दो” आदि भजनों से मंदिर परिसर गूँज रहा था ।
मंगसीर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार दिनांक 23 नवम्बर को संध्या 3.30बजे से ग्यारह सौ सुहागिनों द्वारा अखंड मंगल पाठ का आयोजन होगा। महोत्सव के तीसरे दिन रविवार दिनांक 24 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे विशेष मंगला आरती किया जाएगा। इसके बाद ज़ात -पूजा का कार्यक्रम पूरे दिन से रात्रि9.30बजे तक चलेगा । एम पी जैन ने बताया कि आज के मेहँदी कार्यक्रम में शकुन्तला अग्रवाल ,चंदा पोद्दार ,रेखा मोदी ,सरिता बंका, सरोज़ बंका , अंशुईया खेतान, रेणु बजाज प्रियंका पोद्दार , सीमा मख़ारिया , प्रेम लता गोयल , सीमा पोद्दार सहित काफी अधिक संख्या में भक्त महिलाएँ उपस्थित रही।