मसौढ़ी,25 मार्च 2023

प्रखंड के मिरचक शिवचक गांव के खेल मैदान में करवा मिरचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन भगवानगंज थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खां ने किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।वहीं प्राथमिक मध्य विद्यालय मिरचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक व देवरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश उर्फ लालू मुखिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की।पहला मैच आदमपुर बनाम भगवानगंज के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर आदमपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए आदमपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 67रन का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलने उतरी भगवांगज की टीम महज 8ओभार में 19रन बनाकर ऑलआउट हो गई।वही दूसरी इनिग में नदौल व दौलतपुर के बीच खेला गया जिसमें दौलतपुर की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 12ओवर में 97रन बनाए। जवाब में उतरी नदौल की टीम ने 12ओवर में 43रन बनाकर ऑलआउट हो गए।बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर दौलतपुर टीम के खिलाड़ी बल्लू कुमार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर शशि कुमार भरत गुंजन कमार, संतोष कुमार निशांत कुमार राजु कुमार, प्रियांशु राज करण सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.