बिक्रम,25 मार्च 2023
नगर पंचायत बिक्रम में शनिवार को 2023-24 का बजट पेश किया गया।नप अध्यक्ष सरिता देवी की अध्यक्षता में सत्र का 52 करोड़ का बजट दिखाया गया है जिसमें 29 लाख का लाभ दर्शाया गया।

बैठक में उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों ने इसका समर्थन किया।अध्यक्ष सरिता देवी ने बताया कि बिक्रम नगर के विकास एवं बुनियादी जरूरतों के मद कई कार्य किए जा रहे हैं।
आने वाले समय में बिक्रम रॉल मॉडल के रूप में उभरेगा।मौके पर उपाध्यक्ष उदय शंकर मंटू, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार,सभी वार्ड पार्षद,नगरकर्मी संतोष कुमार,मंटू सिंह,अभय कुमार आदि मौजूद थे ।