मसौढ़ी,25 मार्च 2023

थाना परिसर में शनिवार को डीएसपी आईपीएस शुभम आर्य की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के जंनप्रतिनिधीयों, समाजसेवीयों व हिन्दू और मुस्लिम धर्म को मानने वाले गंन्यमान लोगों के साथ चैयती छठ पूजा,रामनौमी पुजा और जुलूस,चैती दुर्गा पूजा के अलावे रमजान पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति कि बैठक आयोजित किया।

बैठक में असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, किसी भी खास धर्म या संप्रदाय विशेष को भरकाने, उकसाने वाले,अफवाह फैलाने वाले,वाले को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में डीएसपी व एसडीओ ने निर्देश दिया रामनवमी एवं रमजान पर्व पर अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखें तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए दोषी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें.महत्वपूर्ण स्थानों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेंगी, चैती छठ में घाटों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,जुलूस निकालने तथा डीजे आदि बजाये जाने के संबंध में पहले से अनुज्ञप्ति सशर्त निर्गत करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें.साथ ही साथ जुलूस के समय अश्लील गानों, आपत्तिजनक नारे आदि पर विशेष निगरानी रखते हुए उस पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.