पटना,8 मई 2023

भारतीय मानक ब्यूरो ने पूरे देश के स्कू लों में स्टैंंडर्ड कल्बोंं का गठन किया है, जिसमें विज्ञान के शिक्षक को मेंटर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राओं को मेम्बार बनाया गया है। बिहार के 38 जिलों के 56 स्कूमलों में क्ल्ब बनाया गया है एवं आगे और कई स्कूलों क्‍लब बनाए जाएंगें।

इसी क्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय ने आज (08 मई 2023) नालन्दा जिले के दो विद्यालयों +2 उच्च विद्यालय गुरुशरणपुर, नालन्दा एवं +2 गर्ल्स हाई स्कूल, सोहसराय, नालंदा, तथा शेखपुरा जिले के एक विद्यालय राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय, मेहुस, शेखपुरा में स्टैंवडर्ड क्लवब के सदस्यृ छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया गया, बीआईएस इतिहास, गतिविधियों के साथ-साथ मानकीकरण के उद्देश्य को पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया। उनके बीच स्टैंकडर्ड राइटिंग कम्पीॉटीशन का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूील के प्राचार्य, शिक्षक, मेंटर एवं भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी उपस्थिलत थे। छात्र-छात्राओं के बीच उत्साेहबर्द्धन के लिए स्टैंमडर्ड राईिटंग के लिए पुरस्कालर भी दिए गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.