वाल्मीकिनग,08 अप्रैल 2024
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर स्थित वीटीआर के जंगल कैंप में रविवार को शाम पर्यटकों को पीने के लिए शुद्ध पेजल के लिए आरओ लगाया गया है।ताकि वाल्मीकि के नगरी में पर्यटन पर आने वाले पर्यटकों को पर रहे भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी की समस्या से न जूझना पड़े।

आरओ की व्यवस्था होने से पर्यटक सहित वन कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में भीषण गर्मी में पर्यटकों को पीने के लिए शुद्ध पेजल की व्यवस्था की गई है।50 लीटर क्षमता वाला आरओ मशीन लगाई गई है।ताकि बिना रुकावट के पर्यटक को लगातार शुद्ध पानी मिल सके।