मोतिहारी,08 अप्रैल 2024

मंडल कार्यालय, मोतिहारी के अधीन अरेराज प्रखंड के गेहूँ खरीद केंद्र पर सोमवार को 110 क्विंटल गेहूं खरीद की गयी और 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिना किसी कटौती के किसान के बैंक खाते में एक घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया.

इस अवसर पर आनंद कुमार (उपमहाप्रबंधक) क्षेत्रीय कार्यालय पटना, आयुष्मान शुक्ला (मंडल प्रबंधक मोतिहारी ), भुगतान प्रभारी यदुनाथ सिंह एवं खरीद प्रभारी वैभव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, मंडल कार्यालय, मोतिहारी के अधीन पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड अंतर्गत एफसीआइ के गेंहू खरीद केंद्र पर रबी विपणन वर्ष 2024-25 की पहली खरीद हुई I इस दौरान कृषक अजय मणि त्रिपाठी , नगदाहा, मलाही अरेराज से 110 क्विंटल गेंहू खरीदा गया. इस दौरान केंद्र पर मौजूद आनंद कुमार (उपमहाप्रबंधक) क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने बताया कि इस वर्ष एफसीआइ ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में क्रमशः 06 -06 गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं एवं गेहूं खरीद के लिए सरकारी समर्थन मूल्य 2275 प्रति क्विंटल है साथ ही केंद्र पर गेहूं बिक्री के 48 घंटों के अंदर किसानों के बैंक खाते में सीधा भुगतान बिना किसी कटौती के किया जायेगा, उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान गेहूं बेच कर बिचौलियों से भी बच सकते हैं एवं अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकते हैं

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.