पटना 11 अप्रैल 2024

भाजपा नेता नितेश सिंह जी को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ी जिम्मेदारी दिया है , पार्टी ने उन्हें वैशाली लोकसभा का मीडिया प्रभारी बनाया है।

मीडिया प्रभारी बनाये जाने के बाद नितेश सिंह कछवाहा ने कहा कि मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा और मेहनत से कार्य करूंगा। वैशाली लोकसभा क्षेत्र में, इसके लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल जी और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र जी को आभार प्रकट किया। बताते चलें कि नितेश भाजपा के सक्रिय नेता हैं और लगातार पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
नितेश सिंह ने कहा कि बिहार एनडीए लोकसभा में 40 की 40 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी जी के झोली में डालने का कार्य करेगी। इस बार नरेंद्र मोदी के 400 पार में बिहार की अहम भूमिका रहेगी, पूरे भारत में नरेंद्र मोदी की लहर हैं देश का हर वर्ग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.