पटना 31 मई 2024

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत हुए ।

सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा झाझा स्टेशन के पैनल रूम, क्रु लॉबी एवं मेमू शेड का गहन निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक ने यहां संरक्षा प्रणाली से जुड़े उपकरणों का गहन मुआयना किया । तत्पश्चात् महाप्रबंधक किऊल जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने इंजीनियरिंग, कर्षण वितरण तथा संकेत व दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों से संरक्षा उपायों के संबंध में पूछताछ कर उनके संरक्षा ज्ञान को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । महाप्रबंधक द्वारा निर्माणाधीन अशोक धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया गया । उन्होंने झाझा से बाढ़ तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया ।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेल विकास से जुड़े निर्माण कार्यों का भी लिया । बाढ़ स्टेशन पर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आधार राज तथा दानापुर मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed