नई दिल्ली 5 जून 2024
लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद बुधवार को दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। बैठक में एनडीए घटक दल के नेताओं को बुलाया गया है। बैठक में बिहार से सीएम नीतीश कुमार, लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी भी शामिल होंगे।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली पहुँच गए हैं .सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से जिस फ्लाइट से दिल्ली आये उसी फ्लाइट से बिहार के नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंचे .मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी के एक ही फ्लाइट से आने को लेकर राजनितिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं .हालाँकि नीतीश कुमार की पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी . दिल्ली में सीएम नीतीश भाजपा के द्वारा बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इस बीच खबर आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे दिया है . बुधवार की शाम में बैठक के बाद नयी सरकार के गठन को लेकर तैयारी किये जाने की सम्भावना है।