पटना 03 सितम्बर 2024

अखिल भारतीय श्री राम- नाम जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय श्री राम-कथा आशियाना मजिस्ट्रेट कालोनी पटना में पूज्य रमेशभाई व्यास ने बताया कि जब पृथ्वी पर पाप बढ़ जाता है तब भगवान निर्गुण ब्रह्म बनकर पृथ्वी पर अवतरित होते है। पूज्य महाराज जीने बताया कि जब परमात्मा के प्रति अतिशय प्रेम बढ़ जायेगा तब परमात्मा का जीवन में अवतरण होगा। तभी परमात्मा की अनुभूति प्राप्त होती है।

परमात्मा राम बाब गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि तुमहि निवेदित भोज‌न करही प्रभु प्रसाद पट भूषण घरहीय. अर्थात घर में हर काम को ईश्वरका काम मानकर करोगे तो हो जायेगा।

एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के साथ संरक्षक श्रीमान राजीव रंजन सिंह, विकास कुमार सिंह, कुंदन, पप्पू जी, विजय किशोर पुरिया जी, कृष्ण कुमार सरस्वती, मृत्युंजय तिवारी जी तथा अन्य हजारों की संख्या में भागवत प्रेमी भक्तजन उपस्थित रहे। कथा में समस्त श्रोताओं हेतु अन्य क्षेत्र में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
प्रातः काल की बेला में पर्यावरण सुरक्षा के हेतु यज्ञ का आयोजन है जो प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चला। वैदिक मंत्रों के द्वारा आहुतियां प्रदान की गई। कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित रहे तथा का आनंद लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed