पटना 11 दिसंबर 2024
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कपड़ों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेमण्ड के शो रूम का उद्घाटन संपतचक बाजार में हुआ। उद्घाटन समाजसेवी शांतिलाल जैन, नमन कुमुद, महेश जैन, रणजीत कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर महेश जैन ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को उचित मूल्य पर ब्रांडेड कम्पनी का कपड़ा नही मिल पाता था। इसी उद्देश्य से रेमण्ड कम्पनी के सहयोग से रेमण्ड के कपड़े का शो रूम यहाँ खोला गया।
यहां ग्रामीणों को उनकी पसंद का सभी प्रकार का कपड़ा उचित मूल्य पर उन्हें मिल पायेगा। मौके पर नमन कुमुद ने कहा कि इस रेमण्ड कंपनी में शो रूम के खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है।
अब उन्हें अच्छी क्वालिटी का कपड़ा उचित मूल्य पर यहां मिल सकेगा। मौके पर एम पी जैन सहित ओ पी अग्रवाल, अंकुर पाण्डे, मुकेश जैन, मनीष जैन, कल्पना जैन, ऋषभ जैन सहित काफी अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।