पटना 30 दिसंबर 2024

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य की चिंता है और उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ स्वार्थी किस्म के राजनेताओं से सावधान रहने की जरुरत है, कारण है कि इस तरह के कुछ विपक्षी राजनेता उनके आंदोलन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे छात्रों का भला नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को ना ही छात्रों के भविष्य से कोई मतलब है और ना ही उनकी भावनाओं से कोई मतलब और वो छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति की दुकान चमकाना चाह रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब बीपीएससी ने खुद कह दिया है परीक्षा में नाॅर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा तो फिर विपक्ष के कुछ लोग किस मुंह से छात्रों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को बरगलाने की बजाए अगर उनके पास बीपीएससी की पीटी परीक्षा में गडबडी के सबूत हैं तो उन्हें उन सबूतों के साथ आर्थिक अपराध ईकाई के पास जाना चाहिए ना कि छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना चाहिए। तेजस्वी यादव के सीतामढ़ी दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सीतामढ़ी के ही एक गरीब आंगनबाड़ी सेविका के बेटे उज्ज्वल कुमार ने सर्वेच्च स्थान हासिल किया है, उन्हें एक बार उनके घर जाकर उज्ज्वल कुमार से भी मुलाकात करना चाहिए और उनसे ये जरुर पूछना चाहिए कि क्या मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में उन्हें इसके लिए एक धूर जमीन भी लिखनी पड़ी?

इस दौरान पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रहते छात्रों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed