पटना 30 दिसंबर 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ताजा विज्ञापनों में दोनों डिप्टी सीएम के तस्वीरों के नदारद रहने और एनडीए की जगह नीतीश सरकार लिखें होने पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा और एनडीए से नाराजगी है जो सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर दी गई है।

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में नौकरी के विज्ञापन प्रकाशित करके नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वें ये नहीं बता रहे हैं कि ये तत्कालीन महागठबंधन की सरकार के फलस्वरूप ही बहालियां संभव हो रही हैं।

आगे उन्होंने कहा कि इसी बीच उनके इस नौकरी संबंधी विज्ञापनों में से भाजपा और एनडीए के सहयोग को नकारते हुए खुद की छवि बनाने के उनके प्रयास ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजनीतिक उथल पुथल अब बेहद ही उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है और वें अब और भाजपा के डिप्टी सीएम द्वय और एनडीए को झेलने के मूड में नहीं हैं। उनके एनडीए और भाजपा से ताजा नाराजगी के बीच ये विज्ञापन सभी राजनीतिक व्यक्तियों के लिए इशारा है कि नीतीश सरकार में भाजपा और एनडीए की नो एंट्री हो गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.