पटना 31 दिसंबर 2024

मंगलवार को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन सभागार में वार्षिक स्कीम वर्ष 2025-26 के प्रारूप सूत्रण को लेकर बैठक की। कृषि मंत्री ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं एवं केंद्रीयकृत कृषि योजनाओं यथा कृषोन्नति योजनाओं का वार्षिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रारूप पर चर्चा की। कृषि मंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष में कार्यान्वयित होने वाली केंद्र और राज्य सरकारी योजनाओं में होनेवाले खर्च और अन्य बिंदुओं पर भी सिलसिलेवार चर्चा की।

उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे मिट्टी संरक्षण कार्य, बीज वितरण कार्यक्रम, मिट्टी बीज एवं उर्वरक प्रयोगशाला, जैविक खेती के प्रोत्साहन की योजना, बागवानी से जुड़ी योजनाओं और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित अन्य केंद्रीय और राज्य योजनाओं पर होने वाले व्यय की योजना जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया।

श्री पांडेय ने बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र विशेष के हिसाब से उपज होनेवाली फसलों (मखाना, चूड़ा सहित अन्य) के प्रचार प्रसार होना चाहिए। विभिन्न योजनओं में खर्च होनेवाली राशि का प्रारूप तैयार कर लिया जाए। जनवरी 2025 तक व्यय की योजना बनाने और उसे व्यवस्थित करने समेत उसके पुनरीक्षण का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए।

इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से तालाब एवं सिंचाई कूप निर्माण योजना, जल संचयन तालाब एवं पक्का चेक डैम और उद्यान निदेशालय से संबंधित योजना पर होनेवाले व्यय और उसकी कार्ययोजना पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी। बैठक में कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, विशेष सचिव वीरेंद्र यादव, कृषि मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed