पटना, 02 जनवरी 2025

कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने साल के पहले दिन केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में लिए गए फैसले को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि डीएपी की कीमतों को यथावत रखने के साथ ही फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी किसान हित में है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में किसान हित है। फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजनाओं के आवंटन में करीब 3 हजार करोड़ की बढोत्तरी कर किसानों को होने वाली क्षति की भरपाई की कोशिश सराहनीय है। इससे बिहार जैसे राज्य जहां की अधिकांश कृषि मौसम आधारित है, के किसानों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

श्री पाण्डेय ने कहा कि वहीं, रबी फसलों की बुआई में सर्वाधिक उपयोग होने वाली डीएपी खाद पर 3,500 रुपए प्रति टन की दर से सब्सिडी को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने और कृषि में नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना की मंजूरी से भी छोटे व मंझोले किसान काफी लाभान्वित होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.