पटना 21 जनवरी 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला से पटना राजभवन में माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवं मां ब्लड सेंटर के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव कन्हैया अग्रवाल कन्नू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया, शिव शर्मा ने उनसे मुलाकात कर अपने संस्था के कार्यों के बारे में बताया।
समिति द्वारा अध्यक्ष महोदय को माँ वैष्णो देवी का प्रतीक चिन्ह दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं माँ ब्लड सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है और यह प्रदेश एवं हमारे देश के लिए एक गर्व की बात है।” उन्होंने सदस्यों को भविष्य में और अधिक कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।