पटना 21 जनवरी 2025
इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की ओर से महावीर वरिष्ट नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी विभाग में 4 बेड दिया। महावीर वरिष्ट नागरिक अस्पताल राजीव नगर रोड नंबर 24 में महावीर मंदिर द्वारा संचालित है। यहां कमर दर्द, गर्दन दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव का इलाज़ फिजियोथेरेपी द्वारा किया जाता है।
मौके पर कार्यक्रम में अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निखिल गोयल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सनी आदि उपस्थित थे। इस अस्पताल में वरिष्ट नागरिकों के लिए रिक्रिएशन एक्टिविटी रूम का उदघाटन पूर्व मंडला अध्यक्षा श्वेता सिन्हा, वीणा जैन द्वारा किया गया। क्लब ने अस्पताल में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र एवं 4 बेड का अनुदान दिया। पूर्व मुख्य सचिव बी एस दुबे ने बुजुर्गों की सहायता में किए गए कार्यों की सराहना की और धन्यवाद दिया और बताया कि स्व. आचार्य श्री किशोर कुणाल जी द्वारा संस्थापित संस्थान मानव कार्य के लिए एक उत्कृष्ट नमूना है। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर क्लब की अध्यक्ष संगीता गोयल पूर्व अध्यक्ष सुनीता खेमका बबीता बिदासरिया आदि उपस्थित थी।