मुंबई 02 फ़रवरी 2025
अभिनेता और क्रिएटर भुवन बाम ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, जहां उन्होंने पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के प्रतिष्ठित सवाल जवाब सेशन का सामना किया। इस बार, भुवन शो में विकास विश्रांति और आकांक्षा फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से शामिल हुए, जिससे यह अनुभव और भी खास बन गया।

बी बी की वाइंस यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले भुवन बाम लंबे समय से KBC के प्रशंसक रहे हैं। यह शो पिछले 25 सालों से भारत का सबसे बड़ा क्विज शो बना हुआ है। हाल ही में उनके लिए गर्व का एक और पल तब आया जब बी बी की वाइंस से जुड़ा एक सवाल KBC में एक कंटेस्टेंट से पूछा गया। इस भावुक पल को भुवन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपनी यात्रा को याद किया।

KBC में अपने अनुभव को साझा करते हुए भुवन बाम ने कहा, “अमिताभ बच्चन सर के सामने हॉट सीट पर बैठना मेरे लिए एक सपने जैसा अनुभव था। KBC हमारी टेलीविज़न संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है, और बी बी की वाइंस का नाम इस ऐतिहासिक मंच पर आना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। यह मेरे लिए एक बेहद खास और आभार से भरा पल था।”
भुवन बाम ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और यह KBC एपिसोड उनके सफर में एक और अहम उपलब्धि जोड़ता है। यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएशन से लेकर भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के साथ मंच साझा करने तक, भुवन बाम की यह यात्रा प्रेरणादायक बनी हुई है।