पटना,12 फरवरी 2025
राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के कैंप कार्यालय में दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 648 वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रुप में रालोमो प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी जी ने कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज अपने जीवन काल में समता मूलक समाज निर्माण के लिए प्रयास करते रहे वे चाहते थे । इस देश में न कोई उच्च है न कोई नीच सब एक समान है वे समता मूलक समाज के पक्षधर थे । उनके बताए रास्ता पर चलकर ही समाज में समरसता लाया जा सकता है । समारोह की अध्यक्षता रालोमो, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक राम ने करते हुए बिहार सरकार से मांग रखी कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती को राजकीय समारोह घोषित किया जाए, इसके लिए संत शिरोमणि जी के सभी अनुयाई सरकार के आभारी रहेंगे।

उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ईo हेमन्त कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जयंती समारोह में स्मृति कुमुद, बैजनाथ शर्मा, रितेश रंजन, अमरेंद्र कुशवाहा, मुन्ना चौधरी, सत्येंद्र राम, खुर्शीद अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, विनोद पप्पू, सुरेश पासवान, अभिषेक कुशवाहा, संतोष रावत, अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार एवं अन्य नेताओं उपस्थित रहे।
