पटना,15 फरवरी 2025

शनिवार को देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बिहार विद्यापीठ में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।


आज के परिणाम इस प्रकार हैं –
पुरुष वर्ग
विशाल कुमार डी एल एड प्रथम वर्ष (प्रथम)
चिरंजीव कुमार सिंह बी एड प्रथम वर्ष (द्वितीय)
सूरज कुमार बी एड प्रथम वर्ष (तृतीय)
महिला वर्ग
सायमा परवीन डी एल एड प्रथम वर्ष (प्रथम)
संघमित्रा चौधरी बी एड प्रथम वर्ष ( द्वितीय)
स्वाति कुमारी डी एल एड द्वितीय वर्ष ( तृतीय)

आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन था । महाविद्यालय से पुरुष वर्ग से 15 प्वाइंट अर्जित कर चैंपियन का खिताब अमरजीत कुमार डी एल एड द्वितीय वर्ष तथा महिला वर्ग से 9 प्वाइंट अर्जित कर चैंपियन का खिताब स्वाति कुमारी डी एल एड द्वितीय वर्ष ने हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम वर्मा ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई दी। सहायक प्रोफेसर मिताली मित्रा ने सभी खेलों का संचालन किया। इस प्रतियोगिता में कैरम के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जयप्रकाश शर्मा उपस्थित थे तथा साथ ही क्रीड़ा परिषद के सभी सदस्य रिम्पल कुमारी, चंद्रकांत आर्य तथा सुधीर पाठक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed