22 फरवरी 2025
22 फरवरी 2025 को रीतु सिन्हा जयंती समारोह का आयोजन रीतु सिन्हा नॉलेज सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग, नरगदा, दानापुर द्वारा स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, नरगदा, दानापुर परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि विजय प्रकाश (भा.प्र.से., सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, ए.पी.सी.एल. ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सामाजिक स्वामित्व वाला यह विद्यालय समाज के अनुदान से संचालित होता है। समाज द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग गरीब एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलता है। हम उन सभी दानदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि समाज आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देता रहेगा, जिससे समतामूलक एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो सके।”
इस अवसर पर स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग की प्राचार्या डॉ. मृदुला प्रकाश ने आगंतुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. आर.पी. सिन्हा (यू.एस.ए.) के प्रति कृतज्ञता प्रकट की, जिनके आर्थिक सहयोग से दिवंगत राहुल सिन्हा की स्मृति में “राहुल छात्रावास” का निर्माण किया जा रहा है। समारोह की शुरुआत में विजय प्रकाश (भा.प्र.से., से.नि.), डॉ. मृदुला प्रकाश, डॉ. रणविजय नारायण सिन्हा, ज्योति प्रकाश और अवधेश के. नारायण (उपाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर रीतु सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह के विशेष क्षणों में डॉ. आर.पी. सिन्हा (यू.एस.ए.) द्वारा रीतु सिन्हा की स्मृति में स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग के खेल मैदान में बास्केटबॉल पोस्ट और सेट का अनुदान प्रदान किया गया। इस नई सुविधा का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके अतिरिक्त, विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा-वार समूह बनाकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह में स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग के सभी अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय सहभागिता ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। यह भव्य आयोजन रीतु सिन्हा की स्मृति में उनके योगदान और शिक्षा के प्रति समर्पण को सम्मानित करने का एक सार्थक प्रयास रहा।