पटना 08 मार्च 2025
पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आज स्वामी सहजानंद सरस्वती पखवारा के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद भीम सिंह, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के अलावा सत्तारुढ दल के उप मुख्य सचेतक संजय मयूख सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें। किसानों की दशा व दिशा विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की विचारधारा और सामाजिक दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी जी ने हमेशा भारतीय किसानों को जागरूक किया ताकि उन्हें अपने श्रम का महत्व मिले, उन्हें ताकत मिले एवं उनका आर्थिक लाभ बढ़े।

श्री पांडेय ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतियों के रुप में ला रहे हैं। जिसका उदाहरण राज्य में मखाना बोर्ड स्थापित करना एवं बजट में किसानों को दिया जाने वाला लाभ है। उन्होंने पिछले दिनों भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि जारी करने का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश के किसानों की सबसे ज्यादा चिंता है। हमारी डबल इंजन की सरकार में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं को लागू करके किसानों के हितों में किए जा रहे हैं। हमें स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को परिश्रम के माध्यम से साकार करना है। तभी जाकर हमारा देश और हमारा बिहार विकसित होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वामी जी के किसानों के प्रति सोच को साकार करने की जरुरत है जिसे पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हैं।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके मार्ग पर चलकर एक बेहतर समाज का निर्माण होगा। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सहजानंद जी ने अपने विचारों से समाज के वंचित वर्ग को आवाज दी।