मुजफ्फरपुर 12 मार्च 2024
मुजफ्फरपुर स्थित बिहार के पहले एरोप्लेन रेस्टोरेंट का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर होली मिलन aur सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

बताते चले कि वर्ष 2024 में मुजफ्फरपुर में एक एरोप्लेन रेस्टोरेंट की स्थापना की गई। अपने स्थापना के दिन से आज तक यह एरोप्लेन रेस्टोरेंट मुजफ्फरपुर का एक दर्शनीय स्थल बना हुआ है। शहर के लोग बड़े ही शौक से यहां पार्टी करने पहुंचते हैं। दरअसल यह एक रिटायर्ड एयरप्लेन है जिसकी सीटों को बदलकर उसके अंदर एक शानदार रेस्टोरेंट बनाया गया है। जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां आने वाले कस्टमर हवाई जहाज के अंदर बैठकर खाना खाने का लुफ्त उठाते हुए बहुत खुश होते हैं।

इस एरोप्लेन रेस्टोरेंट के संचालक वसंत कुमार ‘बचपन’ और साकेत शाही ने बताया कि उनकी कंपनी आने वाले समय में और भी| कई थीम आधारित रेस्टोरेंट्स शुरू करने की कोशिश कर रही हैं।

स्थापना दिवस समारोह में बसंत कुमार बचपन, साकेत शाही, अरुण रघुराथि , डॉ भारती, फिल्म सिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर एवंअन्य गणमान्य लोक उपस्थित थे। इस अवसर पर फिल्म सिटी बिहार|और बचपन इंटरटेनमेंट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही होली मिलन का भी आयोजन किया गया।