पटना 27 मार्च 2025

हिंदू सेवा समिति बिहार के तत्वावधान में राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित टैम्प स्टैंड चौराहा पर चतुर्थ हनुमान महोत्सव का आयोजन 12 अप्रैल को हर्षपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर भजन संध्या, सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ, झांकी नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। उसी क्रम में समिति के संरक्षक एवं विधान परिषद के सत्तारुढ़ दल के सचेतक संजय मयूख एवं समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। उनके नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के समूह ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

समिति के सदस्य दीपक अग्रवाल ने कहा कि समिति की ओर से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन होंगे। वहीं देश के कई ख्यातिप्राप्त कलाकारों की टोली इस आयोजन की शोभा बढ़ाने आ रही है। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई चर्चित व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। इस आयोजन को लेकर समिति के सभी पदाधिकारी दिन रात कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.