पटना 26 अगस्त 2025

फिल्म सिटी बिहार की टीम विगत कई वर्षों से बिहार में फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना के लिए प्रयासरत है। अपने इसी प्रयास के तहत फिल्म सिटी बिहार कई फिल्मों का निर्माण कर रही है! इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंदी फिल्म बउआ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है । फिल्म की कहानी बिहार के सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।EDMAA के बैनर तले बन रही इस फिल्म को फिल्मसिटी बिहार प्रस्तुत कर रही है, फिल्म की अधिकतर हिस्से की शूटिंग फिल्मसिटी बिहार से संबद्ध स्टूडियो वसंत पैलेस स्टूडियोज कॉम्प्लेक्स और मुजफ्फरपुर के आस पास की जा रही है।

फिल्म में सभी किरदार बिहार के नवोदित कलाकार निभा रहे हैं। लाडली रॉय, कशिश सिंह, दिव्या सिन्हा,शशि शेखर,रंजन मिश्रा , देवराज मुन्ना, वसंत कुमार बचपन,संगीता,भोला,आनंद सिंह ,ज्ञानेंद्र,शिव कुमार प्रसाद ,निर्भय कुमार एवं अन्य इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सभी कलाकार बिहार के है।इस फिल्म के सभी टेक्नीशियंस भी बिहार के हैं।फिल्म शशि शेखर के निर्देशन में बन रही है, फिल्म की पटकथा व संवाद भी शशि शेखर ने लिखी है।निर्माता वसंत कुमार बचपन ने कहा की फिल्मसिटी बिहार का उद्देश्य बिहार में फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना करना और स्थानीय कलाकारों व टेक्नीशियंस को अवसर प्रदान करना है। इसी उद्देश्य से हम बिहार में कई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।

निर्देशक शशि शेखर ने कहा हमारा उद्देश्य बिहार में उत्कृष्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना करना है। हमारे प्रयास से सरकार ने बिहार में नई फिल्म नीति लागू किया और फिल्मकारों को सब्सिडी देने की भी घोषणा की है।इन दिनों बॉलीवुड के कई निर्माता बिहार आकर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन कोई भी निर्माता अपनी फिल्म में बिहार के किसी भी कलाकार को लीड रोल नहीं दे रहे हैं।यह गलत है, बाहर से आकर कई निर्माता बिहार में फिल्म बना रहे है और हमारी सरकार से विभिन्न सुविधाएं एवं अनुदान भी ले रहे है । लेकिन अपनी फिल्मों के लिए मुख्य नायक नायिका मुंबई से ले रहे हैं चाहे उनका कोई स्टार वैल्यू न हो, उन्हें कोई जनता भी नहीं हो।तो क्या? बिहार के कलाकारों को छोटी छोटी भूमिकाओं तक ही सीमित रखा जाएगा। हमने फिल्मसिटी बिहार की टीम की ओर से पहले ही घोषणा की थी हम बिहार के प्रतिभाशाली कलाकारों व टेक्नीशियंस को अवसर प्रदान करेंगे। हमे खुशी है हम ऐसा कर पा रहे हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री लाडली रॉय ने कहा। मुझे गर्व है मैं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हूं।आगे उन्होंने कहा बउआ अब बनी सामाजिक और पारिवारिक फिल्मों से अलग है।फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी । फिल्म के सभी पात्र बहुत अच्छे हैं और सह कलाकारो ने भी इस फिल्म को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.