पटना 02 सितम्बर 2025

अतिपिछड़ा समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय परिसर से ‘‘अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा’’ का शुभारंभ किया गया।

इस यात्रा को पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर बूथ स्तर पर नीतीश कुमार जी की सरकार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलाई गई विकासात्मक योजनाओं और ऐतिहासिक पहलों की जानकारी मतदाताओं तक पहुँचाएगी।

इस अवसर पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत, बिहार सरकार के माननीय मंत्री मदन सहनी, माननीय मंत्री शीला मंडल, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, सतीश कुमार, रूदल राय, डाॉ. भारती मेहता एवं अंजुम आरा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.