बिहटा,19 फरवरी 2023
बिहटा नगर परिषद स्थित जीजे कॉलेज खेल मैदान में आयोजित 27वी शहीद स्मृति ईरानी क्रिकेट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया ।जहां फाइनल मुकाबले में छपरा के प्रिंस क्रिकेट क्लब बनाम कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच की शुरुआत हुई। जहां फाइनल मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। जहां निर्धारित 20 ओवरों में छपरा प्रिंस क्रिकेट क्लब के द्वारा 201 रनों का लक्ष्य कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी को दिया गया। जहां जवाबी पारी में उत्तरी कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने महज 105 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई। जहां एक बड़ी अंतर से छपरा प्रिंस क्रिकेट एकेडमी की जीत हुई। बता दें कि शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट में लगातार तीसरी बार छपरा का विजय रथ जारी रहा । फाइनल मुकाबले में जीत होने के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में हिमांशु कुमार, गेंदबाज में प्रशांत कुमार, मैन ऑफ द सीरीज हिमांशु कुमार और मैन ऑफ द मैच प्रवीन कुमार को दिया गया।
इधर फाइनल मुकाबले के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक राम जन्म शर्मा, भाजपा नेत्री उषा विद्यार्थी ,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार,रजनीश कुमार,अजीत सिंह, माधव कुमार, अंकित ,कुश , लव , नगर परिषद बिहटा के उपाध्यक्ष पति रिंकू सिंह, योगेंद्र शर्मा,धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे ।