बिहटा,19 फरवरी 2023
बिहटा प्रखण्ड के बिंदौल गांव में रविवार को मंगल बाबा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।सोन किनारे स्थित बिंदौल गांव में महान संत श्री श्री 1008 त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के अन्यन्य दास मंगल बाबा की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंगल बाबा के पुत्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह द्वारा विगत एक वर्ष पूर्व स्थापित कराई गई प्रतिमा व सभा स्थल पर आयोजित श्रवण पुत्रों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह बिंदौल पहुंचे।जहां सबसे पहले उन्होंने मंगल बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उनके साथ ही पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा,पूर्व विधायक अनिल कुमार,रत्नेश्वर मिश्रा,बिजेंद्र सिंह,बिरेन्द्र सिंह सहित कई आगत अतिथियों ने माल्यार्पण किया।
मौके पर आयोजित सभा को अपने संबोधन में अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वजों का सम्मान खुद के लिए जरूरी है।क्योंकि आप अपने बड़ों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार करेंगे आगे आपके साथ भी आपकी संतान उसकी पुनरावृत्ति करेगी।उन्होंने कहा कि रामायण में लिखी बातों को लेकर कुछ लोग जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे है।जबकि हकीकत यह है कि रामकथा के सभी घरों तक पहुंच के कारण ही हमारा समाज बच पाया है।इसमें सभी जातियों के संतों की भूमिका रही है।इस महाग्रंथ में लिखी अच्छी बातों के अनुशरण करने की जरूरत है।उन्होंने ओमप्रकाश सिंह के द्वारा अपने पिता के सम्मान में किये गए काम को सराहा तथा कहा कि इससे सभी लोगों को सिख लेने की जरूरत है।इस मौके पर उपस्थित लोगों में ,जनार्दन शर्मा,राजकिशोर शर्मा,मनोज शर्मा,बिपिन बिहारी,गोपाल सिंह,मुन्ना यादव सहित कई अन्य शामिल थे।