मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

बिहटा ,20 फरवरी 2023

बिहटा थाना क्षेत्र के बिशंभरपुर गांव के बुढ़िया माई मंदिर के समीप रविवार की सुबह तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने फूल तोड़कर घर लौट रही ( पैदल जा रही) महिला को रौंदते हुए फरार हो गया.महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण वं परिजनों ने बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग के बिशंभरपूर गांव के पास शव को रखकर आगजनी कर सड़क जाम दिया साथ ही पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.मृतक महिला के पहचान थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी रविंद्र नाथ पंडित की पत्नी सह जीविका मित्र इंदु देवी( 52 वर्ष) रूप में हुई है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर करीब दो घंटे के बाद सड़क जाम से हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गया।

बताया जाता है कि मृतक महिला प्रतिदिन घर के सुबह चार बजे टहलने और मंदिर से फूल तोड़ने जाती थी फूल तोड़ने के बाद वो रविवार की सुबह घर लौट रही थी तभी तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदते हुए फरार हो गया.इस घटना में महिला पूरी तरह से घायल हो गयी.आनन-फानन में ग्रामीण वं परिजनों ने घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया.यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण वं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटों के लिए बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर शव को रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. मृतक महिला जीविका सदस्य सह मित्र के रूप में कई सालों से जुड़ी हुई थी .मृतक के तीन बच्चे हैं घटना के बाद से बच्चे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है . थानाध्यक्ष सनोवर खाने बतलाया की सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया जाम की सूचना के बाद प्रशासन के द्वारा तत्काल सहायता राशि दिया गया जिसके बाद जाम को हटाया गया है फिलहाल मृतक महिला का पोस्टमार्टम पटना पीएमसीएच में हो चुका है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed