पटना 25 फ़रवरी 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। जहाँ उन्होंने स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘किसान-मजदूर समागम’ को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद जी ने बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाकर अंग्रेज़ों के साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया, ज़मींदारी प्रथा का विरोध किया, मज़दूरों का नेतृत्व किया और देशभर के किसानों को एकत्रित करने का काम किय। स्वामी जी ने किसान और मज़दूर को भारत की सभी व्यवस्थाओं के केन्द्र में लाने का काम किया था, आज स्वामी जी का बिहार गर्त में जा रहा है और हमें इसे बचाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।
अपने इस दौरे के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब भी गए जहाँ उन्होंने मत्था टेका और देश के विकास और खुशहाली की कामना भी की।