बिहटा,24 मार्च 2023

नेहरू युवा केंद्र, पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे शुक्रवार को बिहटा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अल्हनपुरा मे विश्व टीबी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर रेफरल अस्पताल बिहटा के प्रखण्ड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी या खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार आना, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर बलगम की जांच कराएं।सभी सरकारी अस्पतालों में जांच एवं उपचार बिल्कुल नि:शुल्क है। कार्यक्रम मे अमित कुमार, ज्ञान रंजन, गणेश पासवान अशोक कुमार, प्रीति नंदनी एवं प्रेमजीत वर्मा(प्रधानाध्यापक) सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया ।ज्ञान रंजन ने बताया की वर्ष 2025 तक भारत को टीबी रोग मुक्त बनाना है संकलिप्त कराया समाजसेवीका प्रीति नंदनी ने लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे मे अवगत कराया इस अवसर पर आशुतोष कुमार,गुड्डी देवी, इशू कुमार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर विधान कृष्ण( स्वास्थ्य प्रबंधक ) आशाकर्मी, युवा मंडल,जनप्रतिनिधि के साथ आमजन उपस्थित रहें वहीं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार के द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.