बिहटा,25 मार्च 2023

बिहटा स्थित एसबीआई बैंक में महिलाओं का गैंग सक्रिय हैं.बैंक में घुसकर ग्राहकों के बैग से पैसों की चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी क्रतूत.शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक उपभोक्ता बैंक में पैसा जमा करने पहुंचा था.उसके बैग से करीब 57 हजार रुपए अचानक गायब हो गया.

जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया गया तो उसमें चोरी करते हुए महिलाओ की झुंड को देखा गया.फुटेज में देखा जा रहा है की तीन की संख्या में महिलाएं आपस में बात करती है.जबकि दूसरी महिला उपभोगता के पीछे खड़े होकर उसके बैग से बड़ी ही आसानी से पैसे निकलकर फरार हो जाती है.पीड़ित युवक बिहटा के बिशनपुरा गांव निवासी विपिन कुमार है.उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर के करीब 1:00 बिहटा बिहटा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक में करीब 57000 रुपए जमा करने पहुंचे थे. जमा करते वक्त मेरे पास अचानक तीन महिलाएं पास में आती है और जब हम तीनो को दूर होने को बोलते है .तो हमें चकमा देकर बैग का चैन खोलकर आसानी से सारे पैसे निकालकर फरार हो जाती हैं .जब तक हम इसके बारे में समझ पाते तब तक सभी लोग बैंक से फरार हो चुकी थी.इस मामले में बैंक प्रबंधन से शिकायत की गई है. जिसके आधार पर जांच किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार तीनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.