पटना:,25 मार्च 2023

बिहटा के कन्हौली निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित के 12 वर्षीय बेटे तुषार राज्य की अपहरण एवं हत्या के मामले में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया। धरना में पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार ने नीतीश सरकार पर अति-पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया। तुषार राज की हत्या में परिवार द्वारा सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए देवेश कुमार ने भाजपा द्वारा इस मामले को विधान परिषद के साथ-साथ विधानसभा में फिर से उठाने का वादा किया।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने तुषार कि अपहरण एवं हत्या में पुलिस अनुसंधान की खामियों को गिनाते हुए बताया कि क्यों परिवार को बिहार पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है जिसके कारण है कि वे सीबीआई जांच कराना चाहते हैं। निखिल आनंद ने अति- पिछड़ा समाज के हर दु:ख- सुख में साथ रहने और संघर्ष में मजबूती से साथ देने का वादा किया।

अति पिछड़ा समाज के नेता और बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री प्रवीण दास ताँती ने कहा कि बिहार सरकार अति पिछड़ा समाज से जुड़े हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे मामलों में कभी न्याय देने की मानसिकता नहीं रखती है। प्रवीण ताँती ने तुषार राज के अपहरण व हत्या के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पास ले जाने का सलाह दिया।राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की ओर से एक ज्ञापन एमएलसी देवेश कुमार, डॉ० निखिल आनंद और प्रवीण ताँती को संयुक्त रूप से सौंपा गया। कुम्हार महासभा ने ज्ञापन में तुषार राज की अपहरण- हत्या के अलावे कैमूर में रूबी कुमारी, औरंगाबाद में चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर में अमित कुमार, बेगूसराय में श्रवण कुमार की हत्या और बाढ़ थाना अंतर्गत रिया कुमारी के अपहरण मामले का जिक्र किया है। धरना में राष्ट्रीय कुमार महासभा के पदाधिकारी और बिहार भर से आए समर्थक मौजूद थे जिनमें प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार पंडित, प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद पंडित, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिनव मनीष, महिला अध्यक्ष माया देवी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विशेश्वर पंडित, प्रदेश युवा महामंत्री रोहन पंडित, प्रदेश सचिव सुभाष पंडित शामिल थे। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राम विनोद पंडित और संचालन अभिनव मनीष ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed