पालीगंज,25 मार्च 2023
बिहार राज्य प्रथनिक शिक्षक संघ पालीगंज द्वारा पालीगंज अंचल इकाई के संयुक्त सचिव व राजकीय मध्य विद्यालय खपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हुए शिक्षक अरुण कुमार मिश्र का सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ भवन पालीगंज में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे शिक्षक जुदागी सिंह व संचालन प्रखरवक्ता शिक्षक अनिल कुमार आजाद ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पटना जिला सचिव मिथलेश शर्मा की उपस्थिति में शिक्षक संघ ने अरुण कुमार मिश्र को अंग वस्त्र वह फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दिया । सेवानिवृत्ति के बाद संघ कार्य में समय देने का आग्रह किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित किया । वे किसी कारण से पालीगंज से बाहर गई हुई थी। वही अरुण कुमार मिश्रा ने अपने सम्मान में संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने उसमें उपस्थित सभी अतिथियों को भाव विहोर होते हुए नम आंखों से कहा कि यह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर के रूप में विशेष रूप से याद रहेगा ।आप लोगों ने हमें अपार प्रेम और स्नेह दिया है इसके लिए सभी का धन्यवाद देता हूं। मैं भले ही शिक्षण कार्य से मुक्त हो गया हूं लेकिन संघ में काम करता रहूंगा। इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत उषा कुमारी, मणिकांत, एवं राजीव रंजन ने गीत गाकर किया। इस कार्यक्रम को दीनानाथ शर्मा पूर्व डीडीओ पालीगंज, कमलेश कुमार वरीय उपाध्यक्ष पटना, नीरज कुमार कमल वरीय उपाध्यक्ष पटना, राजीव रंजन कार्यालय सचिव पटना, बालाकान्त सिंह सचिव पटना, विमल कुमार उप प्रधान सचिव पटना जिला,मिथलेश यादव उपाध्यक्ष पालीगंज, शशि कुमार उप सचिव ,नवीन कुमार अंकेक्षक, मजहरूल हक, अंबुज कुमार सदस्य पटना मंडल, मोहम्मद इरफान वारिस अध्यक्ष पालीगंज, मुद्रिका राम उपसचिव,पंचम मिश्रा उपाध्यक्ष, वकील यादव सदस्य, शिवप्रसाद विद्यार्थी सचिव पालीगंज, सुशील पांडे सचिव पालीगंज एवं मीडिया प्रभारी, प्रमोद कुमार सचिव, मुन्ना राजा शिक्षक, सदस्य सचिन जी जयंत कुमार, उषा कुमारी, किरण कुमारी, अनिता कुमारी, बागेश्वरी प्रसाद सिंह ,रंजीत कुमार, रामेश्वर प्रसाद, शिक्षक विनय कुमार ,श्री नगीना दास ,श्री अजय कुमार, श्री चंद्रकेश मिस्त्री, रविंद्र कुमार पांडे श्री विजय मोची, धर्मेंद्र कुमार राकेश अरविंदु रंग बहादुर यादव, उमाशंकर ज्ञानी गांव मा सत्येंद्र कुमार, अनिता कुमारी, आनंद प्रकाश कुमार मुकेश कुमार कुमार अनिल कुमार, ओमकार जी कामा प्रकाश चंद्र जोशी, शिवकुमार, सुषमा कुमारी , जयंत कुमार, अरविंद कुमार, अंजू कुमारी ने संबोधित किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक महेंद्र कुमार ने किया गया।