खगौल,25 मार्च 2023

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है. बिहार के कई होनहार बच्चों की मेहनत का परिणाम आ चुका है. जिसमें गरीब परिवार से आने वाले बच्चों ने भी टॉप कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है. उन्हीं में घर घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले राजकुमार चौधरी के बेटे दीपक कुमार का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बिहार बोर्ड के 12वीं साइंस की परीक्षा में 80.2% अंक लाकर बालिगा सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है.

दीपक कुमार के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बावजूद इसके दीपक ने तमाम मुश्किलों से डटकर मुकाबला किया और मेहनत के साथ पढ़ाई करते रहे. बारहवीं की परीक्षा में उनकी सफलता पर परिवार काफी खुश है.

दीपक पटना के कोथवां हरिदासपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता राजकुमार गैस सिलेंडर का ठेला खींचकर परिवार का पेट पालते हैं. जबकि मां शोभा देवी गृहणी हैं.दीपक ने गरीबी को अपनी सफलता की रूकावट नहीं बनने दी. उन्होंने 500 में से 401 नंबर प्राप्त किए हैं और स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है. 10वीं में हासिल किया था 87.4% दीपक ने हाईस्कूल की भी परीक्षा में 87.4% अंक हासिल किया था. वो शुरुआत से ही एक होनहार छात्र हैं.

दीपक की मां का कहना है कि उनका बेटा रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता है. वह अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देता है.दीपक के स्कूल टॉप करने पर खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार, बालिगा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन पासवान, धर्मेंद्र कुमार, खगौल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमा गुप्ता, शिक्षक नवीन सैनिक, पप्पू तिवारी,रंजीत प्रसाद सिन्हा समेत हर कोई उसकी सफलता की सराहना कर रहा है. उसे बधाईयां देकर उसका हौसला बढ़ा रहा है. दीपक बालिगा सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्य जयंती गौर मैम को अपना प्रेरणा स्रोत मानता है। दीपक बताता है कि वे हमेशा किताबें, फीस और मेरी सभी समस्याओं के समाधान में मेरी मदद करती रही हैं। दीपक का कहना है कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनकर अपने देश के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed