बिहार के 38 जिलों के 56  स्‍कूलों में क्‍लब बनाया गया है

पटना 28 अप्रैल 2023

भारतीय मानक ब्‍यूरो ने पूरे देश के स्‍कूलों में स्‍टैंडर्ड कल्‍बों का गठन किया है जिसमें विज्ञान के शिक्षक को मेंटर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राओं को मेम्‍बर बनाया गया है। बिहार के 38 जिलों के 56  स्‍कूलों में क्‍लब बनाया गया है एवं आगे और कई स्‍कूलों क्‍लब बनाए जाएंगें।

इसी क्रम में भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय ने आज 28 अप्रैल 2023 को समस्‍तीपुर जिले के चार विद्यालयों में  +2 उच्च विद्यालय समस्तीपुर,  +2 राजकीय उच्च विद्यालय सरायरंजन, समस्तीपुर,  +2 हाई स्कूल शिवाजी नगर, समस्तीपुर एवं आरएसबी इंटर स्कूल काशीपुर, समस्तीपुर  में स्‍टैंडर्ड क्‍लब के सदस्‍य छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया गया एवं उनके  बीच स्‍टैंडर्ड राइटिंग कम्‍पीटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्‍कूल के प्राचार्य, शिक्षक,  मेंटर एवं भारतीय मानक ब्‍यूरो के अधिकारी उपस्‍थित थे। छात्र-छात्राओं के बीच उत्‍साहबर्द्धन के लिए स्‍टैंडर्ड राईिटंग के लिए पुरस्‍कार दिए गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed