पटना 28 अप्रैल 2023

भारतीय मानक ब्यू रो, पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण पटना के द्वारा आज 28 अप्रैल 2023 को हिमालयन पब्लिक स्कू ल, नासरीगंज, पटना के छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्स पोजर विजिट कराया गया।
भारतीय मानक ब्यू रो के पूरे देश में स्थिोत कार्यालयों द्वारा समय-समय पर विभिन्नल स्कूटलों के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं औद्योगिक समूह के लोगों का एक्सयपोजर विजिट कराया जाता है। इसका उद्देश्य- छात्र-छात्राओं एवं औद्योगिक समूह के लोगों के बीच मानकीकरण के विषय में जागरूकता पैदा करना है। मानकीकरण के बारे में उनके बीच कई तरह जानकारी उपलब्धं करायी जाती है। ये लोग उपलब्धन जानकारी को अन्यब लोगों के बीच चर्चा के माध्ययम से बांटते हैं, इससे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है।

इसी क्रम में हिमालयन पब्लिक स्कूोल, नासरीगंज, पटना के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भारतीय मानक ब्यूमरो पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला का दौरा किया। इस दौरान गौरव मीना, वैज्ञा. बी एवं पटना शाखा प्रयोगशाला ने उन्हेंग बीआईएस के कार्यकलापों एवं प्रयोगशाला के द्वारा किये जा रहे परीक्षणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मो. आकिब जुकरनैन, ग्रेजुएट इंजीनियर ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूारो की विभिन्नो गतिविधियों जैसे उत्पा्द प्रमाणन (आई. एस. आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉानिक उत्पाोदों पर रजिस्ट्रेउशन मार्क के बारे में बताया। उन्हें् असली एवं नकली ISI मार्क पहचानने का भी तरीका बताया। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं Know Your Standard की जानकारी दी गयी। प्रयोगशाला दौरे में पटना शाखा प्रयोगशाला के विभिन्ना खंडों यानि रासायनिक, यांत्रिक, सीमेंट, माइक्रोबायोलॉजी, एवं रेफरल एसेइंग लैब का दौरा कराया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed