पटना 29अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुँचकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन परिसर का मुआयना भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक का कक्ष, अन्य पदाधिकारियों के कक्ष, ऑडिटोरियम सहित अन्य कक्ष को भी देखा।

मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सरदार पटेल भवन के 5वें तल्ले में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सारी व्यवस्थायें यहाँ सुनिश्चित कर दी जायें। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अब यहीं से अपने कार्यों को संपादित करेगा।

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, अपर मुख्य सचिव, गृह श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी०एन० राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed