पटना 01 जून 2023
इंदिरा गाॅंधी रास्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, पटना में गुरुवार को संजया पटेल ने उप-कुलसचिव के पद पर योगदान दिया।

इससे पूर्व श्री पटेल इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, कोरापुट, भुवनेश्वर एवं कलकत्ता में कार्य कर चुके है। श्री पटेल के क्षेत्रीय केन्द्र पटना में योगदान के उपरांत उनके सम्मान में कार्यालय में एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें वरीय क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक के अलावे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्री पटेल बहुत ही प्रतिभावान, अनुभवी एवं निष्ठावान अधिकारी है एवं इनके यहाँ पदस्थापना से क्षेत्रीय केन्द्र के क्रियाकलापों में और भी अधिक वृद्वि होगी।