पटना 01 जून 2023

इंदिरा गाँधी रास्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, पटना में दिनांक 28/05/2023 को इग्नू से शिक्षा प्राप्त शिक्षार्थियों हेतु एस.बी.आई. लाईफ द्वारा केैंम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया था।

यह पहली बार था कि एस.बी.आई. लाईफ इस भर्ती हेतु क्षेत्रीय केन्द्र पटना का चुनाव किया था। इस अभियान के अंतर्गत बिहार के विभिन्न हिस्सों से 43 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सभी अभ्यर्थियों को एस.बी.आई. लाईफ द्वारा आयोजित दो दौर के साक्षात्कार से गुजरना पड़ा। उक्त 43 अभ्यर्थियों में पटना, भोजपुर, छपरा, सिवान, जमुई, सुपौल, बेगूसराय, भागलपुर एवं देवघर से कुल 9 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये। इन सभी 9 सफल अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र एस.बी.आइ. लाईफ द्वारा जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एस.बी.आइ. लाईफ के रिटेल एजेन्सी के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री विवेक कुमार पाण्डेय एवं सुश्री पल्लवी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, इंस्टीट्युशनल एलांयस के निगरानी में आयोजित की गयी। यह कार्यक्रम श्री देवाशीष साहू, एसोसिएट उपाध्यक्ष, मानव संसाधन प्रबंधन, एस.बी.आई. लाईफ के समन्वयन से सफल हुआ।

डाॅ. अभिलाष नायक, वरीय क्षेत्रीय निदेशक, पटना ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी एवं इस कार्य हेतु एस.बी.आइ. लाईफ के अधिकारियों को धन्यवाद दिये एवं उनका सराहना किए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.