पटना 30 जून 2023

फिल्मसिटी बहार के संस्थापक शशि शेखर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देते हुए कर बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण,फिल्म निति में संशोधन करने और बिहार में सम्पूर्ण रूप से बनी फिल्मो का राज्य के सभी सिनेमा हॉल्स में प्रदर्शन अनिवार्य करने की मांग की ।

उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए हुए बिहार के कलाकारों के हित में यथाशीघ्र करवाई करने की मांग की। फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक ने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में फिल्म निर्माण के लिए जरुरी उपकरणों की अनुपलब्धता और डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमा संचालको की मनमानी के कारण निर्माताओं को हो रही परेशानी की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। शशि शेखर ने सरकार से बिहार के फिल्म निर्माताओं को संरक्षण देने का आग्रह किया। उन्होंने सम्पूर्ण रूप से बिहार में बनी फिल्मो का बिहार के सभी सिनेमा हॉल्स में फिल्म के रिलीज़ से एक वर्ष के अंदर कम से काम एक सप्ताह चलना अनिवार्य करने की गुजारिश की। साथ ही उन्होंने राज्य में फिल्म सेंसर बोर्ड के गठन की भी मांग की।

मीडिया से बात करते हुए शशि शेखर ने कहा कि सब्सडी नहीं संरक्षण चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी बिहार ने सरकार से अन्य राज्यों की तरह सब्सिडी न देकर सम्पूर्ण रूप से बिहार में बनी फिल्मो का राज्य के सभी सिनेमा हॉल्स में प्रदर्शन अनिवार्य कर देने की मांग की। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सभी को फायदा होगा। सभी की फिल्मे अधिक से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होग। नए निर्माताओं को भी फिल्म रिलीज़ करने में परेशानी नहीं होगी ऐसा होने से नयी प्रतिभाओं को भी अवसर मिलेगा और सम्पूर्ण रूप से बिहार में बनी फिल्मो के अनिवार्य प्रदर्शन सम्बंधित कानून होने से निर्माता स्वतः फिल्म निर्माण सम्बंधित उपकरण जैसे स्टूडियोज और लैब आदि बिहार में स्थापित करेंगे। अगर निर्माताओं को संरक्षण मिलता है और अधिक से अधिक सिनेमा हॉल्स में उनकी फिल्मो के प्रदर्शन की गारंटी होगी तो बिहार में ज्यादा से ज्यादा रीजनल और हिंदी फिल्मो की शूटिंग होगी,यहाँ के कलाकारों को काम मिलेगा और फिल्म इंडस्ट्री का गठन संभव हो सकेगा ।
इस अवसर पर फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर ,संजय कुमार,ऋषि के त्रिवेदी ,परवेज़ खान। विकास कुमार,अनृत प्रेम एवं अन्य कई सदस्य गण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.