​​पटना:15 अगस्त, 2023

77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार (15 अगस्त 2023) को सीमांत मुख्यालय के प्रांगण कर्पूरी ठाकुर सदन,आशियाना-दीघा रोड, पटना में मनाया गया I श्री पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी I

इस अवसर पर महानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी तथा बलकर्मी द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की I

मौक़े पर महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा 02 बलकर्मियों को महानिदेशक पदक एवं 114 बलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र दिया गया और 10वीं / 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 बलकर्मियों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार से नवाजा गया I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.