पटना:15अगस्त 2023

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं उत्पाद शुल्क, रांची ज़ोन, पटना में धूमधाम से 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य आयुक्त, बीबी महापात्र, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं उत्पाद शुल्क, रांची ज़ोन,पटना ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर बीबी महापात्र की पत्नी प्रिया महापात्र, मुख्य आयुक्त, सीमा शुल्क जोन,पटना, अजय सक्सेना, साथ ही पटना-I और पटना- II कमिश्नरेट के आयुक्त एजाजुद्दीन, आयुक्त अपील, मोहन कुमार मीना और सी सी ओ राँची ज़ोन के आयुक्त, असलम हसन,अपर आयुक्त अंकेक्षण आयुक्तालय आशुतोष शर्मा अपर आयुक्त सीमा शुल्क, स्मृति नवीन एवं रणविजय कुमार तथा पटना-I आयुक्तालय के संयुक्त आयुक्त अनीश उपाध्याय एवं विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

इस अवसर पर बी बी महापात्र, मुख्य आयुक्त ने देश के शहीदों को याद किया । साथ ही देश के प्रगति में विभाग के योगदान को विस्तार से चर्चा की । वहीं, अजय सक्सेना, मुख्य आयुक्त ने भी अपना बहुमूल्य विचार और देशभक्ति के प्रति योगदान को बताया। मौक़े पर पर स्वतंत्रता के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गए । आयुक्त असलम हसन द्वारा रचित अमृत गीत को जिसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता एवं सम्मान मिला है ।दूरदर्शन, एफ़एम, प्रमुख दैनिक अख़बारों के साथ-साथ राष्ट्रीय संस्थानों ,मंत्रालयों, वित्त मंत्री महोदया ने ट्विटर के माध्यम से और आईआरएस एसोसिएशन ने भी इसे प्रमुखता से दर्शाया है।उसे उन्होंने अपने शब्दों में इस गीत का वादन कर इस पावन पर्व की शोभा को बढ़ाया। डॉक्टर रंजना झा और उनकी टीम के द्वारा बहुत ही लाजवाब देशभक्ति गीतों का गायन किया गया । साथ ही एचएचएफसी ट्रस्ट से जुड़ी अपेक्षा देव और उनकी टीम के द्वारा संचालित समाज के वंचित वर्गों के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक सिंह, सहायक आयुक्त, पटना-I द्वारा किया गया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.