पटना, 24 सितम्बर 2023
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा युवाओं के बीच खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए बिहार खादी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 22. सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतियोगियों से कुल 10 सवाल पूछे जायेंगे।

सबसे अधिक सही जवाब देने वाले को पुरष्कृत किया जाएहा। खादी के सभी सोशल मीडिया पोर्टल पर प्रतिदिन खादी एवं ग्रामोद्योग के संबंध में एक सवाल पूछा जाएगा। सभी सवालों के जवाब कमेंट बॉक्स में दर्ज करना है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिहार खादी को लाइक और फॉलो करना है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सबसे अधिक सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही बिहार राज्य खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मैथिली ठाकुर से मिलने तथा उनके द्वारा हस्ताक्षरित गिफ्ट पाने का अवसर भी मिलेगा।