किशनगंज ,25 सितम्बर 2023
एक तरफ सरकार बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर कड़ी कबायद कर रही है तो दूसरी तरफ शराब माफिया भी बिहार में शराब लेन और बेचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ महीने पहले बिहार झारखण्ड सीमा पर नवादा के रजौली चेक पोस्ट पर पेट्रोल टैंकर के अंदर से पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया था।

बीते दिनों भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर कई शराब तस्करो को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन बावजूद इसके शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और तस्करी के लिए नित नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। तजा मामला सोमवार की सुबह का है। सोमवार को किशनगंज पुलिस ने एक बोलेरो की छत से 160 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब बंगाल से मधुबनी ले जाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में मस्तान चौक के पास अपराध नियंत्रण और अवैध शराब बरामदगी को लेकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान किशनगंज की तरफ से आ रही एक सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी का चालक गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी तेज कर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के जवानो ने पीछा कर रोक लिया। हालाँकि गाड़ी का चालक मौके का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया लेकिन ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब बरामदगी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो० आरिज अहकाम ने बताया कि पूछ ताछ के क्रम में युवक ने गाड़ी की छत के नीचे शराब छुपकर ले जाने की जानकारी दी जिसके बाद गाड़ी की छत से 160 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से दो नंबर प्लेट ,मोबाइल और शराब के साथ एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब के जखीरे कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त शराब कि खेप बंगाल से तस्करी कर मधुबनी लेजाया जा रहा था। मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है।